फलान चिलान एक दुकान में गए
नाश्ता किये और बाहर निकले।
बाहर रास्ते में फलान ने चिलान
से कहा देख मै कितना चलाक हु
तीन चाकटे निकल लिया किसीको
पता भी नहीं चला। चिलान चल
तुम्हे मै बड़ा जादू दिखता हु ।
दोनों दुकान पर गए ,चिलान ने
दुकानदार से कहा मै एक जादू
दिखाना चाहता हु ,दुकानदार ने
बोला दिखाओ ।चिलान ने कहा
एक चॉकलेट दो , चिलान लेकर
खा गया ,कहा एक और दो ,
उसे भी ले कर खा गया, फिर
कहा एक और दो , उसे भी ले
कर खा गया ,दुकानदार ने कहा
इसमें जादू क्या है , चिलान ने
बोला फलान के जेब में देखो
दुकानदार ने फलान के जेब में
तीन चॉकलेट देखा तो होश
उड़ गए !!
No comments:
Post a Comment